ओके… 17 अप्रैल से होगा सेविका व सहायिका का चयन
कुंडहित . 17 अप्रैल को गडजोरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र महुला दो के लिए सेविका चयन को लेकर आमसभा की जायेगी. सीडीपीओ मुकुलिता घोष ने कहा कि दो सेविका एवं एक सहायिका के चयन को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार आमसभा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. 20 अप्रैल को बाबूपुर पंचायत के गरूणडंगाल […]
कुंडहित . 17 अप्रैल को गडजोरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र महुला दो के लिए सेविका चयन को लेकर आमसभा की जायेगी. सीडीपीओ मुकुलिता घोष ने कहा कि दो सेविका एवं एक सहायिका के चयन को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार आमसभा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. 20 अप्रैल को बाबूपुर पंचायत के गरूणडंगाल में सेविका तथा इंद्रपहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन किया जायेगा. चयन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.