ओके… वकील की हत्या के विरोध में शोक सभा आज
जामताड़ा कोर्ट . रांची में वकील वीरेंद्र सिंह का अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में शुक्रवार को जामताड़ा जिला बार एसोसिएशन के सदस्य न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे. स्व सिंह के आत्मा की शांति के लिए बार के सभा कक्ष में दो मिनट का मौन रखा जायेगा. 10 अपै्रल […]
जामताड़ा कोर्ट . रांची में वकील वीरेंद्र सिंह का अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में शुक्रवार को जामताड़ा जिला बार एसोसिएशन के सदस्य न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे. स्व सिंह के आत्मा की शांति के लिए बार के सभा कक्ष में दो मिनट का मौन रखा जायेगा. 10 अपै्रल को जिला बार एसोसिएशन की आयोजित वार्षिक बैठक को स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी बार के सचिव अनिल कुमार महतो ने दी. श्री महतो ने कहा कि वकीलों की सुरक्षा के लिए एसोसिएशन ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की है. बार के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी और श्री महतो ने कहा कि इस घटना की निंदा जितनी की जाय वह कम होगी. कहा कि बीते माह उत्तर प्रदेश में एक वकील को पुलिस द्वारा गोली चला कर हत्या कर दी गयी थी. इसलिए वकीलों के जान-माल की सुरक्षा होनी चाहिए.