जून तक पूरी करें लंबित योजना : गुफरान
जामताड़ा . प्रखंड सभागर भवन में शुक्रवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गुफरान अहमद ने की. उन्होंने सभी पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा की लंबित योजनाओं को हर हाल में जून माह तक पूर्ण कर अभिलेख बंद करने का निर्देश […]
जामताड़ा . प्रखंड सभागर भवन में शुक्रवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी गुफरान अहमद ने की. उन्होंने सभी पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा की लंबित योजनाओं को हर हाल में जून माह तक पूर्ण कर अभिलेख बंद करने का निर्देश पंचायतकर्मियों को दिया. उन्होंने कहा कि जो योजना पूर्ण हो चुका है. उसका फोटो अपलोड जल्द से जल्द कराएं. उन्होंने कहा कि पंचायत में चल रहे पूर्व की योजना पर तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पंचायत कर्मियों को इंदिरा आवास को पंद्रह दिनों के अंदर पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ सुशीला हेंब्रम सहित सभी पंचायतकर्मी मौजूद थे.