बीइइओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

नाला. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन तथा कैलाश मरांडी ने संयुक्त रूप से विद्यालयों मंे छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. क्रम में प्राथमिक विद्यालय नीलजुडि़या पहुंचे. जहां कुल नामांकित 70 छात्रों में मात्र 28 बच्चे ही उपस्थित मिले. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:04 PM

नाला. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन तथा कैलाश मरांडी ने संयुक्त रूप से विद्यालयों मंे छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. क्रम में प्राथमिक विद्यालय नीलजुडि़या पहुंचे. जहां कुल नामांकित 70 छात्रों में मात्र 28 बच्चे ही उपस्थित मिले. वहीं उप्रावि बेनागेडि़या में 54 छात्रों में मात्र 25 बच्चे ही उपस्थित मिले. जिसे देखकर असंतोष जताया. मौके पर उन्होंने उप्रावि भंडारबेड़ा, प्रावि बासुडीह, उमवि सालदोही आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया. जहां उप्रावि सालकुंडा में प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षिका टुंपा माल को अनुपस्थित पाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए उक्त तिथि का मानदेय काटते हुए अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version