ओके :: मोहनाबांक में निकाली कलश यात्रा
बिंदापाथर . क्षेत्र के मोहनाबांक गांव के गोपाल मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को गंगा पूजन व कलश यात्रा का आयोजन किया गया. वृंदावन के अभिजीत बनर्जी महाराज ने पूजा करायी. इसके बाद स्थानीय तालाब से 251 कन्याओं ने कलश निकाली. राधा विनोद ठाकुर गोस्वामी सुबह मूल पाठ व शाम को […]
बिंदापाथर . क्षेत्र के मोहनाबांक गांव के गोपाल मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को गंगा पूजन व कलश यात्रा का आयोजन किया गया. वृंदावन के अभिजीत बनर्जी महाराज ने पूजा करायी. इसके बाद स्थानीय तालाब से 251 कन्याओं ने कलश निकाली. राधा विनोद ठाकुर गोस्वामी सुबह मूल पाठ व शाम को कथा प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहनाबांक, तिलाकी, खामारबाद, कड़ैया, बिंदापाथर सहित आसपास के ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं.