ओके….राष्ट्रीय लोक अदालत में 58 मामले सुलझे

-सबसे अधिक मामले फैमिली कोर्ट के निबटे जामताड़ा कोर्ट . झालसा के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मामलों के निष्पादन हेतु तीन बेंच का गठन किया गया था. प्रीलिटीगेशन और पास्ट लिटीगेशन से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई और कुल 58 मामलों का आपसी समझौते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:04 PM

-सबसे अधिक मामले फैमिली कोर्ट के निबटे जामताड़ा कोर्ट . झालसा के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मामलों के निष्पादन हेतु तीन बेंच का गठन किया गया था. प्रीलिटीगेशन और पास्ट लिटीगेशन से संबंधित मामलों की सुनवाई हुई और कुल 58 मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया. जिसमें सबसे अधिक मामले फैमिली कोर्ट से जुडे़ थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सब जज प्रभाकर सिंह ने कहा कि समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत, मेगा लोक अदालत, जेल अदालत इसके अलावा मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. सुलभ और कम खर्चीला न्याय का लाभ लोगों क ो मिल रहा है. मौके पर प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, सीजेएम सिद्धार्थ मंडल, सब जज एसएस फातमी, प्रभाकर सिंह, एसडीजेएम चौधरी ए मोइज, रजिस्ट्रार सूर्यमणि त्रिपाठी, स्थायी लोक अदालत के चेयर मैन महेंद्र प्रताप सिंह, डीएलएसए के सहायक विजय कुमार सिन्हा, नरेंद्र नारायण उपस्थित थे. …………………………………फोटो: 11 जाम 10 मामलो का निष्पादन करते, 11 मंचासीन न्यायिक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version