ओके….. ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने का होगा प्रयास
फोटो: 11 जाम 09 बैठक करते सीआरपीनाला . झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची व जिला शिक्षा अधीक्षक जामताड़ा के निर्देश के आलोक में विद्यालय चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए नाला राकृ प्लस टू विद्यालय के परिसर में 15 अपै्रल को कार्यशाला होगी. इसके सफल संचालन को लेकर बीइइओ मर्शीला सोरेन तथा बीइइओ […]
फोटो: 11 जाम 09 बैठक करते सीआरपीनाला . झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची व जिला शिक्षा अधीक्षक जामताड़ा के निर्देश के आलोक में विद्यालय चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए नाला राकृ प्लस टू विद्यालय के परिसर में 15 अपै्रल को कार्यशाला होगी. इसके सफल संचालन को लेकर बीइइओ मर्शीला सोरेन तथा बीइइओ कैलाश मरांडी ने सभी सीआरपी के साथ बैठक की. कहा कि कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव तथा मुखिया की उपस्थिति सुनिश्चित करना है. अभियान का केंद्र बिंदु विद्यालय होगा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयवार अथवा संकु लवार अद्यतन बालपंजी के अनुसार विद्यालय से बाहर रहने वाले छह से 14 आयु वर्ग के एवं तीन से छह आयु वर्ग के बच्चों की टोलावार सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा करें. कहा कि शौचालय विहीन विद्यालयों की सूची तथा निर्माण हेतु निर्माण पूर्व कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. विद्यालय रख-रखाव अनुदान की राशि से प्रत्येक विद्यालय का अभियान पूर्व रंग-रोगन कराना है. नाला प्रखंड में वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2015-16 में प्राप्त आंकडे़ के अनुसार छह से 14 आयु वर्ग के कुल 1768 ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना है.मौके पर सीआरपी परिमल मंडल, लक्ष्मण चंद्र माजी, समर लायक, समीर महतो, कृष्ण चंद्र महतो, नित्यानंद सिंह, तारकनाथ साधु, नित्यानंद गोरांय सहित अन्य सीआरपी उपस्थित थे.