एसडीओ ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, कई कर्मी मिले नदारद
मिहिजाम . शहर के कुर्मीपाड़ा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा कर्मी अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाह है. उन्हें यहां पहुंचने वाले मरीजों की चिंता नहीं रहती है. मरीज की शिकायत पर एसडीओ अखिलेश कुमार ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कई कर्मियों को अनुपस्थित पाया. जबकि उनके उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर बने हुए […]
मिहिजाम . शहर के कुर्मीपाड़ा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा कर्मी अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाह है. उन्हें यहां पहुंचने वाले मरीजों की चिंता नहीं रहती है. मरीज की शिकायत पर एसडीओ अखिलेश कुमार ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कई कर्मियों को अनुपस्थित पाया. जबकि उनके उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर बने हुए थे. दरअसल शनिवार की सुबह करीब 7 बजे एक मरीज को लेकर कुछ लोग स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. स्वास्थ्य क ेन्द्र मंे चिकित्सक मौजूद नहीं थे. वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि डॉ प्रभा एक्का की ड्यूटी है. जिन्हेें फोन कर आने को कहा गया. डॉ एक्का करीब 9 बजे स्वास्थ्य केन्द्र पहंुची. तब तक मरीज तथा उनके परिजन चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे. घटना से नाराज लोगों ने इसकी जानकारी झामुमो जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह को दी. उन्होंने इसकी शिकायत उपायुक्त से की.