ओके…… कलश यात्रा के साथ भगवती जागरण प्रारंभ
फोटो: 11 जाम 14 कलश यात्रा मिहिजाम . शहर के 15 नंबर वार्ड में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा भगवती जागरण को लेकर आयोजित की गयी थी. यात्रा विश्वकर्मा मंदिर रोड से आरंभ हुआ. जिसमें 71 कन्याएं कानगोई स्थित तालाब से पूजन के पश्चात जल लेकर वापस जागरण स्थल पहुंची. जागरण समिति […]
फोटो: 11 जाम 14 कलश यात्रा मिहिजाम . शहर के 15 नंबर वार्ड में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा भगवती जागरण को लेकर आयोजित की गयी थी. यात्रा विश्वकर्मा मंदिर रोड से आरंभ हुआ. जिसमें 71 कन्याएं कानगोई स्थित तालाब से पूजन के पश्चात जल लेकर वापस जागरण स्थल पहुंची. जागरण समिति के जुगनू राय ने बताया कि रविवार को खिचड़ी भोग वितरण के पश्चात अनुष्ठान संपन्न होगा.