जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं
पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की क्राइम मीटिंग, कहा जामताड़ा : एसपी कुसुम पुनिया ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ केस की समीक्षा करते हुए कहा कि यूडी केस के अनुसंधान में तेजी लाएं. जिससे जल्द-से-जल्द मामले […]
पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की क्राइम मीटिंग, कहा
जामताड़ा : एसपी कुसुम पुनिया ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ केस की समीक्षा करते हुए कहा कि यूडी केस के अनुसंधान में तेजी लाएं. जिससे जल्द-से-जल्द मामले को निबटाया जा सके. किसी भी सूरत में केस को पेंडिंग न रखें. पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अपराधियों के लिये कोई जगह नहीं है.
अगर कोई जगह है तो वो है जेल. किसी भी हाल में बॉर्डर क्षेत्र के अपराधियों को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. अगर प्रवेश करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दें. मौके पर उन्होंने नाला, कुंडहित, नारायणपुर व बागडेहरी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि वो अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कोयला एवं अवैध पत्थर के खनन पर अविलंब रोक लगाये. अगर क्षेत्र में अवैध कोयला या अवैध पत्थर का खनन होता है तो इसका जिम्मेवार थाना प्रभारी व चौकीदार होगा. वहीं उन्होंने बताया की कास्ता और पलास्थली में खोदा गया कुआ को बंद करने के लिये इसीएल प्रबंधन को बोला गया था. लेकिन इस ओर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी है.
उन्होंने दोबारा लिखित आदेश भेजने की बात कही. वहीं करमाटांड़ थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि साइबर क्राइम पर रोक किसी भी हाल में लगाये. साथ ही जितने भी फरार साइबर क्राइम के आरोपित हैं उसे शीघ्र गिरफ्तार करें.
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, मुख्यालय डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, मंगल कुजूर, मिरा पाल, प्रेम रंजन उराम, उत्तम तिवारी सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.