करमाटांड में विधि-विधानपूर्वक चड़क पर्व प्रारंभ
फोटो : 12 जाम 08,09प्रतिनिधि, विद्यासागर करमाटाड़ में पवित्र एवं आस्था से मनाये जाने वाला चड़क पर्व रविवार से विधि-विधानपूर्वक प्रारंभ हो गया. यह पर्व झिलुवा स्थित शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र महिना के अंतिम दिन तथा पहला बैशाख को मनाया जाता है. इसमें भक्त लगातार तीन दिनों तक […]
फोटो : 12 जाम 08,09प्रतिनिधि, विद्यासागर करमाटाड़ में पवित्र एवं आस्था से मनाये जाने वाला चड़क पर्व रविवार से विधि-विधानपूर्वक प्रारंभ हो गया. यह पर्व झिलुवा स्थित शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र महिना के अंतिम दिन तथा पहला बैशाख को मनाया जाता है. इसमें भक्त लगातार तीन दिनों तक भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. रविवार को प्रथम अर्घ्य जियालजोरी स्थित राजाबान तालाब में ब्रहम्णों के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. वहीं सोमवार को सैकड़ों महिलाएं दीपक की आरती लगायेगी और भगवान शिव से आराधना करेंगी. इसके अलावा प्रहला बैशाख के दिन रात भर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. अवसर पर समिति के निलांबर मंडल, मदन मंडल, नागेश्वर मंडल ,ललिन मंडल, प्रभु मंडल, निवास मंडल, रोबिन मंडल, बाबूलाल मंडल, मधुसूदन मंडल, गोरी शंकर मंडल, दुर्गू आदि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.