10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरेका पदोन्नत अधिकारी संघ की हुई 35वीं वार्षिक बैठक

विभिन्न कार्यों के ब्योरा एवं खर्च का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत फोटो : 12 जाम 12 कार्यकम्र को संबोधित करते सदस्य, 13 उपस्तिथ सदस्य प्रतिनिधि, मिहिजाम चिरेका पदोन्नत अधिकारी संघ की 35वीं वार्षिक बैठक रविवार को चिरेका के क्लब हाउस में हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चिरेका संघ के पूर्व महासचिव वीएन वाइक शामिल हुए. कार्यक्रम […]

विभिन्न कार्यों के ब्योरा एवं खर्च का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत फोटो : 12 जाम 12 कार्यकम्र को संबोधित करते सदस्य, 13 उपस्तिथ सदस्य प्रतिनिधि, मिहिजाम चिरेका पदोन्नत अधिकारी संघ की 35वीं वार्षिक बैठक रविवार को चिरेका के क्लब हाउस में हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चिरेका संघ के पूर्व महासचिव वीएन वाइक शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं बैठक की अध्यक्षता पीबी रक्षित ने की. मौके पर सचिव बी चक्रवर्ती ने पिछले एक वर्षों में संघ द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों का ब्योरा एवं खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं संघ के नये सदस्य सत्येनम मुखोपाध्याय, कपिल तिर्की, प्रदीप विश्वास, सरोज कुमार, अशोक शर्मा, भवानी शंकर विश्वास, करनजीत मजूमदार, अमरेन्द्र नाथ राय आदि का स्वागत किया गया. इसके अलावा ग्रुप बी से गु्रप ए अधिकारी संवर्ग में शामिल होने वाले पदोन्नत अधिकारियों को भी बधाई दी गयी. अध्यक्ष पीबी रक्षित ने मौके पर कहा कि संघ सदस्यों के हर समस्या को उचित तरीके से उजागर कर समाधान करने का प्रयास करता रहा है. आगामी 24 एवं 25 जून को नयी दिल्ली में होने वाले भारतीय रेल पदोन्नत अधिकारी संघ की बैठक में गु्रप बी अधिकारियों की 5400 ग्रेड पे में पदोन्नति करने, लेखा, कार्मिक तथा अभियंता विभाग में पदोन्नति के मामले को प्रमुखता से रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें