महिला यात्री सुरक्षा एवं नशाखुरानी पर जागरूकता कार्यशाला

फोटो : 12 जाम 14,15प्रतिनिधि, मिहिजाम राजकीय रेल पुलिस चितरंजन एवं सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा रेल महिला यात्री सुरक्षा एवं नशाखुरानी पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. चितरंजन रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यशाला में समाज सेवा से जुड़े लोगों एवं महिलाओं ने रेल यात्रा के दरम्यान महिला यात्रियों को हो रही परेशानियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

फोटो : 12 जाम 14,15प्रतिनिधि, मिहिजाम राजकीय रेल पुलिस चितरंजन एवं सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा रेल महिला यात्री सुरक्षा एवं नशाखुरानी पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. चितरंजन रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यशाला में समाज सेवा से जुड़े लोगों एवं महिलाओं ने रेल यात्रा के दरम्यान महिला यात्रियों को हो रही परेशानियों को रखा. महिलाओं ने यात्रा के दरम्यान सुरक्षा का भी मसला उठाया और कहा कि महिला बोगी में पुरुषों के यात्रा करने से परेशानी होती है. इससे बचने के लिए कड़ी सुरक्षा की जरूरत है. वहीं मिहिजाम की रहने वाली चंपा दास ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कार्यशाला में रेल पुलिस निरीक्षक मधुपुर फैजल अहमद ने कहा कि सावधानी बरतने से ही समस्याओं से राहत मिल सकती है. मौके पर चितरंजन रेल पीपी प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक, मधुपुर रेल थाना प्रभारी हिरानंद शर्मा, देवघर रेल पीपी प्रभारी माघुरी मिश्रा, जसीडीह रेल थाना प्रभारी मधु दे, के अलावा डॉ सिद्वार्थ राय, अमिता टुडू, रेडक्रॉस के सचिव राजेन्द्र शर्मा, शांति देवी, सुदीप्ता बनर्जी, नुपूर सरकार के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version