profilePicture

ओके ::: पेंशनर समाज की बैठक

फोटो : 12 जाम 06प्रतिनिधि, कुंडहितकुंडहित मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को पेंशनर समाज की बैठक हुई. इसमें पेंशनर समाज की कुंडहित इकाई ने विभिन्न प्रस्ताव पारित किये. इसमें 2015 का कैलंेडर निकालने, सदस्यता अभियान चलाने, पेंशन समाज का कार्यालय के लिये आवश्यक सामग्री खरीदने तथा संगठन मजबूती पर जोर दिया गया. पेंशनर समाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

फोटो : 12 जाम 06प्रतिनिधि, कुंडहितकुंडहित मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को पेंशनर समाज की बैठक हुई. इसमें पेंशनर समाज की कुंडहित इकाई ने विभिन्न प्रस्ताव पारित किये. इसमें 2015 का कैलंेडर निकालने, सदस्यता अभियान चलाने, पेंशन समाज का कार्यालय के लिये आवश्यक सामग्री खरीदने तथा संगठन मजबूती पर जोर दिया गया. पेंशनर समाज के संयोजक मिहिर पान ने कहा कि पेंशनरों को समय पर बैंक में भुगतान हो, इसके लिये समाज तत्पर रहेगी. किसी भी पेंशनर के साथ कोई भी समस्या होने पर समाज उनकी मदद के लिये आगे आयेगी. इस अवसर पर कुंडहित इकाई के अध्यक्ष भैरव चौधरी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार घोष, मानिक चंद्र लौह, अनिल चौधरी, विष्णु प्रसाद सिंह, अर्जुन कुमार मंडल, गणेश कुमार घोष, उद्देश्वर मुर्मू, अनंत लाल मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version