किसानों को मिली श्रीविधि की जानकारी
विधासागर. करमाटांड़ के प्रखंड स्थित पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बीटीएम समरेद्र सिन्हा ने बताया की श्री विधि से खेती करके किसान अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं. श्री विधि पद्धति द्वारा अच्छी पैदावार करने की जानकारी दी गयी. मौके पर किसान हराधन, […]
विधासागर. करमाटांड़ के प्रखंड स्थित पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बीटीएम समरेद्र सिन्हा ने बताया की श्री विधि से खेती करके किसान अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं. श्री विधि पद्धति द्वारा अच्छी पैदावार करने की जानकारी दी गयी. मौके पर किसान हराधन, राज किशोर, सोमेन बासकी, रमानाथ मुर्मू सहित अन्य किसान उपस्थित थे.