ओके :: पारा वेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि, नालाझारखंड राज्य जलछाजन मिशन प्रवेश बिंदु कार्यक्रम के तहत बीज गुणज प्रक्षेत्र नाला में पारा वेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल तथा उपप्रमुख बिमल कांत घोष ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षक सामाजिक विशेषज्ञ राज लक्ष्मी, बीटीएम प्रसेंद्र कुमार, रंजीत कुमार आदि ने पशुपालकों को पशुओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, नालाझारखंड राज्य जलछाजन मिशन प्रवेश बिंदु कार्यक्रम के तहत बीज गुणज प्रक्षेत्र नाला में पारा वेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल तथा उपप्रमुख बिमल कांत घोष ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षक सामाजिक विशेषज्ञ राज लक्ष्मी, बीटीएम प्रसेंद्र कुमार, रंजीत कुमार आदि ने पशुपालकों को पशुओं के प्राथमिक उपचार के बारे मंे जानकारी दी. जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा करना होगा, तभी हमारा मानवीय स्तर ऊपर उठ सकता है. हम पानी को बचायेंगे. जंगल को बचायेंगे. जलछाजन को अपना कर नया संसार बसायेंगे. उन्होंने बेहतर कृषि उपज के लिये पानी को रोकने, मिट्टी कटाव रोकने एवं खेत का पानी खेत में ही प्रबंधन करने का सुझाव दिया. बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने किसानों को कृषि की नयी तकनीक को अपनाकर जीवन स्तर में सुधार लाने की बात कही. उपप्रमुख बिमलकांत घोष ने भी कृषि की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर नाला तथा कुंडहित के करीब 60 पशुपालक किसान पारा वेट अलावा नाला बीटीएम राजीव शंकर आदि थे…………..फोटो : 13 जाम 15 उदघाटन करते बीडीओ

Next Article

Exit mobile version