स्टूडेंट ओलंपिक एसोसिएशन गेम का समापन
जलपाइगुड़ी द्वितीय, हावड़ा तीसरे स्थान पर फोटो : 13 जाम 19 प्रदर्शन करते प्रतिभागीप्रतिनिधि, मिहिजामपश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला डिस्ट्रीक्ट स्टूडेंट ओलंपिक एसोसिएशन बंगाल स्टेट गेम 2015 का समापन रविवार को किया गया. इसमें मुख्य अतिथि चिरेका आरपीएफ कमांडंेट आरके सिंह, चितरंजन पुलिस निरीक्षक नजरूल इसलाम, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज टुडू आदि ने सफल खिलाडि़यों को […]
जलपाइगुड़ी द्वितीय, हावड़ा तीसरे स्थान पर फोटो : 13 जाम 19 प्रदर्शन करते प्रतिभागीप्रतिनिधि, मिहिजामपश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला डिस्ट्रीक्ट स्टूडेंट ओलंपिक एसोसिएशन बंगाल स्टेट गेम 2015 का समापन रविवार को किया गया. इसमें मुख्य अतिथि चिरेका आरपीएफ कमांडंेट आरके सिंह, चितरंजन पुलिस निरीक्षक नजरूल इसलाम, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज टुडू आदि ने सफल खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. 166 विभिन्न खेलों में पश्चिम बंगाल के 13 जिलों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. कुल 6 इवेंट एथलेटिक्स में चित्तरंजन बर्द्धमान, कुम्फू में नार्थ 24 परगना, कराटे में कोलकाता, जोमासर में जलपाईगुड़ी, ताईक्वान्डो में हावड़ा ने परचम लहराया.संचालक विजय कुमार, अर्पण सिंह, इशिका राज, अमित पासवान आदि ने बताया कि 250 प्रतियोगियों ने भाग लिया. सब जूनियर से लेकर ओपन टू ऑल स्पर्धा में कराटे, ताईक्वांडो, कुम्फू, जोमासर, ट्रैक, रस्सा कस्सी आदि स्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. गेम में विशाल, इशिका राय, अमितोष, प्रदीप, अमित, नोरबू, अनिशा,, प्रमिता आदि निर्णायक मंडली में रहे. मौके पर अध्यक्ष विजय साव, अनिल लोहार, आशिष लोहार, सुशील, अरूप मल्लिक, विश्वजीत चटर्जी, विप्लव घोष, सरत बरूआ, भरत राय, साधन मंडल, मिठुन विश्वास, प्रदीप प्रसाद आदि थे.