ओके….. चार स्वर्ण पदक लाकर लहराया परचम

मिहिजाम . लोहरदगा में आयोजित छठवें झारखंड स्टेट ताइक्वांडों चैंपियनशिप 2015 में मिहिजाम डे बोर्डिंग कोचिंग सेंटर के खिलाडि़यों ने कई पदक अर्जित कर जामताड़ा जिले का परचम लहराया. कोच एमडी इदरीश और प्रबंधक रमेश साव ने बताया कि सौरभ सुमन मेमोरियल कप प्रतियोगिता में चंद्रशेखर सिंह, साहिबा खातुन, अवंतिका कुमारी, जैनेफा लिजा भारती ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 9:06 PM

मिहिजाम . लोहरदगा में आयोजित छठवें झारखंड स्टेट ताइक्वांडों चैंपियनशिप 2015 में मिहिजाम डे बोर्डिंग कोचिंग सेंटर के खिलाडि़यों ने कई पदक अर्जित कर जामताड़ा जिले का परचम लहराया. कोच एमडी इदरीश और प्रबंधक रमेश साव ने बताया कि सौरभ सुमन मेमोरियल कप प्रतियोगिता में चंद्रशेखर सिंह, साहिबा खातुन, अवंतिका कुमारी, जैनेफा लिजा भारती ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. जबकि सुमन कुमारी रजक, रौशनी कुमारी और रूपा बाउरी को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version