ओके…. राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन
फोटो: 14 जाम 22 संबोधित करते एके सिंह, 23 उपस्थित राजमिस्त्री जामताड़ा कोर्ट . शहर के दुमका रोड में राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों राज मिस्त्रियों ने हिस्सा लिया. उन्हें एसीसी के इंजीनियर एस नायक ने कार्य करने की गुणवत्ता व कार्य के लिए सामग्री के उपयोग की जानकारी दी. […]
फोटो: 14 जाम 22 संबोधित करते एके सिंह, 23 उपस्थित राजमिस्त्री जामताड़ा कोर्ट . शहर के दुमका रोड में राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों राज मिस्त्रियों ने हिस्सा लिया. उन्हें एसीसी के इंजीनियर एस नायक ने कार्य करने की गुणवत्ता व कार्य के लिए सामग्री के उपयोग की जानकारी दी. मौके पर एसएसटी प्रमोद पांडे, जिला पदाधिकारी अविनाश सिंह, वायर मेनेजिंग डायरेक्टर एके सिन्हा के अलावा बालाजी इंटरप्राइजेज के पशुपति डोकानिया, राजमिस्त्री जाकीर अंसारी, रज्जाक अंसारी ने अपने विचार दिये. सम्मेलन का आयोजन बालाजी इंटरप्राइजेज ने किया.