चार साल की बच्ची भटक कर पहुंची आसनसोल,

फोटो : 14 जाम 18नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा मोहुलडंगाल की चार वर्षीय बच्ची अंजली शनिवार को अपने पिता कैलाश राय के साथ राशन दुकान पर गयी थी. पिता राशन का समान लेने में व्यस्त हो गये. इसी दौरान बच्ची कहीं गुम हो गयी. उसके बाद बच्ची की तलाश होने लगी. सोमवार को पता चला की बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:03 PM

फोटो : 14 जाम 18नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा मोहुलडंगाल की चार वर्षीय बच्ची अंजली शनिवार को अपने पिता कैलाश राय के साथ राशन दुकान पर गयी थी. पिता राशन का समान लेने में व्यस्त हो गये. इसी दौरान बच्ची कहीं गुम हो गयी. उसके बाद बच्ची की तलाश होने लगी. सोमवार को पता चला की बच्ची आसनसोल में है. इस बात की जानकारी आसनसोल के सीडब्ल्यूसी के सचिव ने जामताड़ा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष काली कुमार घोष को दी. जानकारी के मुताबिक जामताड़ा के एक डेली पसेंजर ने जब उस बच्ची को देखा तो उसे पहचान लिया. तब उसने आसनसोल आरपीएफ को इसकी सूचना दी. उसके उपरांत बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष काली कुमार घोष ने बच्ची के परिजन से संपर्क कर बच्ची को मां पारूल देवी के हवाले किया. मौके पर समिति के सदस्य बेबी सरकार, अश्वरी कुमार यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version