ओके….. सड़क, रोजगार, योजनाओं के लाभ से वंचित है ग्रामीण

फोटो : 14 जाम 02,03,04,05 ग्रामीण प्रतिक्रिया देते, 6 गांव बिंदापाथर . फतेहपुर प्रखंड के अगैया सरमुडी पंचायत अंर्तगत अंगुठिया गांव के तेतोलपाड़ा में लगभग 20 आदिवासी परिवार निवास करते हैं. मगर इस मोडल युग मंे भी इस टोला के आदिवासी लालटेन युग मंे जीने को विवश है. इस टोला की सड़कें भी काफी कच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 12:03 AM

फोटो : 14 जाम 02,03,04,05 ग्रामीण प्रतिक्रिया देते, 6 गांव बिंदापाथर . फतेहपुर प्रखंड के अगैया सरमुडी पंचायत अंर्तगत अंगुठिया गांव के तेतोलपाड़ा में लगभग 20 आदिवासी परिवार निवास करते हैं. मगर इस मोडल युग मंे भी इस टोला के आदिवासी लालटेन युग मंे जीने को विवश है. इस टोला की सड़कें भी काफी कच्ची एव जर्जर अवस्था में है. जिसमें बारिश के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. वही टोला में पेयजल की समस्या है. साथ ही यहा दर्जनों जरूरतमंदों को अबतक पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है तथा रोजगार का अभाव है.क्या कहते हंै ग्रामीण तेतोलपाड़ा के ग्राम प्रधान बाबूधन सोरेन ने कहा कि पंचायत के हर गांव हर टोला में बिजली पहुंच गयी है. मगर इस टोला मंे अबतक बिजली नहीं आयी है. कहा कि एक वर्ष पूर्व विभाग के लोग सर्वे करने आये थे लेकिन ंअबतक कुछ नहीं हुआ. बाबूश्वर सोरेन ने कहा कि पंचायत चुनाव होने से आस जगी थी की अब गांव का विकास होगा. मगर ऐसा नहीं हो पाया. आज भी आदिवासी गांव के ग्रामीण विकास के लिए तरस रहे हैं.बालिका हेंब्रम ने कहा कि टोला में दर्जनों ऐसे जरूरतमंद है जिसे पेंशन नहीं मिला. कई गरीबों का नाम बीपीएल सूची से कटा हुआ है. जिससे सरकारी लाभ मिलने में बाधा आ रही हैउत्तम मरांडी ने कहा कि सरकार गांव मंे रोजगार के लिए कुछ नहीं सोचती है. ग्रामीण रोजगार के लिए पलायन करने के लिए मजबूर है.

Next Article

Exit mobile version