खाता खुलवाने में रुचि नहीं

जामताड़ा : केंद्र सरकार ने हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ने के लिए जन-धन योजना चालू किया है. इसके तहत शून्य बैलेंस पर खाता आसानी से बैंकों में खुलवाया जा सकता है. लेकिन जामताड़ा जिले में जो आंकड़े आ रहे हैं वह बेहद निराशाजनक हैं. शायद यहां के लोग योजना में रूचि नहीं दिखा रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:06 AM
जामताड़ा : केंद्र सरकार ने हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ने के लिए जन-धन योजना चालू किया है. इसके तहत शून्य बैलेंस पर खाता आसानी से बैंकों में खुलवाया जा सकता है. लेकिन जामताड़ा जिले में जो आंकड़े आ रहे हैं वह बेहद निराशाजनक हैं. शायद यहां के लोग योजना में रूचि नहीं दिखा रहे. सबसे दुखद बात यह है कि कई लोगों को तो इस योजना के बारे में जानकारी तक नहीं है.
कई बैंक भी इस मामले में गंभीर नहीं हैं. बता दें कि जिले में बैंकों की संख्या कुल 56 है और जनसंख्या करीब दस लाख. लेकिन 28 अगस्त से 25 जनवरी तक महज 54707 खाते ही खुलवाये जा सके. सबसे बड़ी कमजोर कड़ी यह है कि इस योजना में बैंकों को कोई टारगेट नहीं दिया गया है. जो लोग जानते हैं वे खाता खुलवाते हैं जो नहीं जानते वे इससे वंचित हो जाते हैं. अब तक जो आंकड़े आये हैं उनमें से सबसे अधिक खाते एसबीआइ में खुलवाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version