वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल
जामताड़ा कोर्ट . व्यवहार न्यायालय के निकट बार एसोसिऐशन भवन गेट के सामने जामताड़ा-नारायणपुर मुख्य पक्की सड़क पर तेज गति से जा रहे टाटा मैजिक वाहन ने गुलाब महतो की बाइक को ठोकर मार दी. जिससे युवक का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. भाग रहे मैजिक वाहन […]
जामताड़ा कोर्ट . व्यवहार न्यायालय के निकट बार एसोसिऐशन भवन गेट के सामने जामताड़ा-नारायणपुर मुख्य पक्की सड़क पर तेज गति से जा रहे टाटा मैजिक वाहन ने गुलाब महतो की बाइक को ठोकर मार दी. जिससे युवक का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. भाग रहे मैजिक वाहन को ग्रामीणों ने मोहड़ा मोड़ के निकट से पकड़ा और घटना की सूचना पुलिस को दी.