नहीं हो सकी बालू घाटों की बंदोबस्ती
उपायुक्त के तबादले को लेकर तिथि टलीफोटो : 15 जाम 04नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा पूरे जिले के बालू घाटों की बंदोबस्ती की जानी थी. लेकिन उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के तबादला को लेकर बंदोबस्ती अगली तिथि तक के लिये टाल दी गयी. जिले में कुल 15 बालू घाटों की बंदोबस्ती होनी है. बंदोबस्ती नहीं होने […]
उपायुक्त के तबादले को लेकर तिथि टलीफोटो : 15 जाम 04नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा पूरे जिले के बालू घाटों की बंदोबस्ती की जानी थी. लेकिन उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के तबादला को लेकर बंदोबस्ती अगली तिथि तक के लिये टाल दी गयी. जिले में कुल 15 बालू घाटों की बंदोबस्ती होनी है. बंदोबस्ती नहीं होने की सूचना पाकर आये लोग मायूस होकर लौटे. वहीं कई पंचायत के मुखिया ने लिखित आवेदन दिया कि बालू घाट की बंदोबस्ती की कोई सूचना उन लोगों नहीं दी गयी है. वहीं चालना पंचायत की मुखिया ने बताया की जिले में सबसे अधिक क्षेत्र 118.50 एकड़ है. जिसका रेट बहुत ही कम लगाया गया है. जबकि अन्य पंचायतों की जगह कम है और वहां के बालू घाटों के रेट करोड़ों में है. जिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि बालू घाटों की बंदोबस्ती उपायुक्त के निर्देश पर रद्द किया गया है. नये उपायुक्त के निर्देश के बाद पुन: नीलामी हो सकेगी.