चिरेकाकर्मी से बाइक सवार ने एक लाख छीने

बैंक से पीछा कर रहे अपराधियों ने सुनसान जगह पाकर दिया घटना को अंजामपहचान छुपाने के लिए दोनों ने पहन रखी थी हेलमेटप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलनगरी में गुरुवार को दिन दहाड़े करीब साढ़े बारह बजे सेवानिवृत्त चिरेका कर्मी से एक लाख रुपये की अपराधियों ने छिनतई कर ली. घटना को लेकर चित्तरंजन थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:04 PM

बैंक से पीछा कर रहे अपराधियों ने सुनसान जगह पाकर दिया घटना को अंजामपहचान छुपाने के लिए दोनों ने पहन रखी थी हेलमेटप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलनगरी में गुरुवार को दिन दहाड़े करीब साढ़े बारह बजे सेवानिवृत्त चिरेका कर्मी से एक लाख रुपये की अपराधियों ने छिनतई कर ली. घटना को लेकर चित्तरंजन थाना क्षेत्र के एरिया छह स्थित रास्ता नंबर 40 क्वार्टर नंबर 27 डी निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामफल बाल्मिकी ने चित्तरंजन थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के मुताबिक रामफल बाल्मिकी तीन नंबर गेट स्थित बंैक ऑफ इंडिया की चित्तरंजन शाखा से थैले में एक लाख रुपये नकद लेकर पैदल अमलादही बाजार की ओर जा रहे थे. उनका पीछा कर रहे अपराधियों ने सुनसान सड़क देख कर रास्ता नंबर 31 तक बाइक से पीछा किया और हाथ से थैला छीन कर फरार हो गया. रामफल के शोर मचाने और लोगों के जमा होने तक बाइक सवार फरार हो गये. रामफल के मुताबिक दोनों लुटेरे एक काले रंग की डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार थे. अपनी पहचान छुपाने के लिए दोंनों हेल्मेट पहन रखी थी. पुलिस संदिग्ध बाइक सवारों के बारे में पता लगा रही है. इससे पहले भी कई रोड रोबरी के मामले में अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक का इस्तेमाल कर चुका है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version