ओके…. आईएचएसडीपी योजना मामले में नहीं हो रही कार्रवाई
मिहिजाम . इंटीग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) योजना के मामले में थाने में एफआइआर दर्ज हुए करीब डेढ़ माह बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. पुलिस का कहना है कि सरकारी मामला है इसलिए बिना वरीय पदाधिकारी के सुपरविजन और निर्देश के आगे कार्रवाई नहीं हो पा रही […]
मिहिजाम . इंटीग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएसडीपी) योजना के मामले में थाने में एफआइआर दर्ज हुए करीब डेढ़ माह बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. पुलिस का कहना है कि सरकारी मामला है इसलिए बिना वरीय पदाधिकारी के सुपरविजन और निर्देश के आगे कार्रवाई नहीं हो पा रही है. आदेश मिलते ही त्वरित कार्रवाई होगी. दूसरी ओर जांच के कारण अब तक कई लोगों के चेक फंसे हुये हैं. जिस पर डीसी ने रोक लगा दी थी और कई लोगों के भवन भी अधूरे पड़े हैं. हालांकि करीब एक सप्ताह पूर्व डीसी शशि रंजन ने नपं मिहिजाम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक में चेक भुगतान करने और अधूरे आवासों का निर्माण पूर्ण करने का आदेश दिया था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है.