ओके….. चिरेका ने मनाया 60वां रेल सप्ताह समारोह

फोटो: 16 जाम 11 दीप जलाते, 12 सम्मानित करते मिहिजाम . चिरेका में गुरुवार को 60वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन बासंती प्रेक्षागृह में किया गया. इस अवसर पर चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने रेलवे में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर 18 सामूहिक और 162 एकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:04 PM

फोटो: 16 जाम 11 दीप जलाते, 12 सम्मानित करते मिहिजाम . चिरेका में गुरुवार को 60वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन बासंती प्रेक्षागृह में किया गया. इस अवसर पर चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने रेलवे में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर 18 सामूहिक और 162 एकल पुरस्कार से अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया. पुरस्कारों मंे प्रमाण पत्र एवं नगद राशि, दक्षता बैज, शिल्ड प्रदान किये गये. जिसमें सुरक्षा, सफाई, उत्पादन, संरक्षा, भंडारण, स्वस्थ्य, स्कूल, शिक्षक, छात्र को सम्मानित किया गया. इससे पहले क्षेत्र के कलाकारों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रेल सप्ताह समारोह पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया. मौके पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अमिता तायल सहित काफी संख्या में कर्मचारी उनके परिजन, अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version