केंदुवाडीह गांव में जलसा आज
जामताड़ा . नारायणपुर प्रखंड के मदरसा नासिरूल उलूम बोरवा केंदुवाडीह के तत्वावधान में 18 अप्रैल शनिवार को जलसा का आयोजन किया है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मदरसा के नाजिम हाफिज नाजीर ने बताया कि जलसा कार्यक्रम जिले के हजारों अकीदतमंद पहुंचेंगे. कार्यक्रम में बैंगलुरु से मौलाना सैय्यद अमजर शाह, लखनऊ से मौलाना […]
जामताड़ा . नारायणपुर प्रखंड के मदरसा नासिरूल उलूम बोरवा केंदुवाडीह के तत्वावधान में 18 अप्रैल शनिवार को जलसा का आयोजन किया है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मदरसा के नाजिम हाफिज नाजीर ने बताया कि जलसा कार्यक्रम जिले के हजारों अकीदतमंद पहुंचेंगे. कार्यक्रम में बैंगलुरु से मौलाना सैय्यद अमजर शाह, लखनऊ से मौलाना कफिल अशरफ, ओडिशा से मुफ्ती नकीबुल अमीन के अलावे नातिया सरिफ के लिए जमशेद जोहर और कारी ताबीज रेहान शरिक होंगे.