ओके :: सात दिवसीय यज्ञ का हुआ समापन

नारायणपुर, प्रतिनिधिनारायणपुर के दलदला गांव में सात दिवसीय यज्ञ का समापन शुक्रवार को किया गया. गुरुवार की रात अंतिम दिन प्रवचनकर्ता सुमन जी महाराज व उनकी धर्मपत्नी प्रेमा सखी ने श्रीराम जानकी विवाह प्रसंग को प्रस्तुत किया. वहीं धनबाद से आये जागरण के कलाकारों ने गणेश वंदना, वीर हनुमान गाथा तथा माता रानी के भक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 10:04 PM

नारायणपुर, प्रतिनिधिनारायणपुर के दलदला गांव में सात दिवसीय यज्ञ का समापन शुक्रवार को किया गया. गुरुवार की रात अंतिम दिन प्रवचनकर्ता सुमन जी महाराज व उनकी धर्मपत्नी प्रेमा सखी ने श्रीराम जानकी विवाह प्रसंग को प्रस्तुत किया. वहीं धनबाद से आये जागरण के कलाकारों ने गणेश वंदना, वीर हनुमान गाथा तथा माता रानी के भक्ति गीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. बंगाल के कलाकार ने राध कृष्ण झांकी भी प्रस्तुत की. इस सात दिवसीय यज्ञ को सफल बनाने में खीरु मंडल, सुभाष मंडल, अरविंद वर्मा, सुनील कुमार सिन्हा, दुर्योधन मंडल, पवन पोद्दार, टेको मंडल, विशु मंडल आदि जुटे थे…………फोटो: 17 जाम 19 प्रवचन सुनाते, 20 उपस्थित भीड