बेटी जनने पर पति व ससुरालवालों ने अबला को जला कर मार डाला

बिंदापाथर. क्षेत्र के पुनसिया गांव में एक बहू को ससुरालवालों द्वारा जला कर मार दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के चाचा अनाथ सिंह ने थाने में आवेदन देकर पति तपन सिंह, ससुर रामेश्वर सिंह, सास पवित्रवाला देवी सहित गोतनी, ननद, चाची सास पर मधुवाला को जलाकर मार देने का आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:03 PM

बिंदापाथर. क्षेत्र के पुनसिया गांव में एक बहू को ससुरालवालों द्वारा जला कर मार दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के चाचा अनाथ सिंह ने थाने में आवेदन देकर पति तपन सिंह, ससुर रामेश्वर सिंह, सास पवित्रवाला देवी सहित गोतनी, ननद, चाची सास पर मधुवाला को जलाकर मार देने का आरोप लगाया है. संबंध में बताया कि सात वर्ष पूर्व श्रीपुर निवासी गोबिंद सिंह की पुत्री मधुवाला सिंह की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पुनसिया निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र तपन सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. मगर जब उसने लड़की को जन्म दिया तो ससुरालवाले नाराज हो गये और उसे तरह-तरह से परेशान करने लगे. क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी. सूचना पाकर जब माइकेवाले पुनसिया पहुंचे तो बेटी को जली हुई अवस्था में पाया. माइकेवालों ने तुरंत इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल ले गया. जहां डाक्टरों ने मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया, धनबाद जाने के क्रम में मधुवाला की मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. सामाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version