स्कूल चलें चलायें पर जागरूकता रैली

फोटो: 18 जाम 14 रैली प्रतिनिधि, नाला झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार विद्यालय चलें-चलायें अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यालयों में 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान नाला मवि, निश्चितपुर मवि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:03 PM

फोटो: 18 जाम 14 रैली प्रतिनिधि, नाला झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार विद्यालय चलें-चलायें अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यालयों में 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान नाला मवि, निश्चितपुर मवि, सकजुडि़या मवि, उप्रावि गोपालपुर, उमवि बर्धनडंगा सहित सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गयी. अवसर पर सभी सीआरपी द्वारा भी अपने-अपने संकुल में समस्त गतिविधि की अनुश्रवण की गयी. मौके पर सीआरपी परिमल मंडल, मवि नाला के प्रअ निमाईपद घोष, सुब्रत चौधरी, स्वपन कुमार घोष, बिमल कुमार सिंह, दुलाल चंद्र माजी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version