बढ़ई समाज ने धूधाम से की काली पूजा
फोटो : 18 जाम 26 मंदिर में उमडी भीड प्रतिनिधि, मिहिजाम कालीतल्ला स्थित ग्राम रक्षा काली देवी मंदिर मंे शनिवार को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. अवसर पर काफी संख्या मंेे बढ़ई समाज के लोगों के अलावा स्थानीय लोग पूजा कार्यक्रम मंे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. देवी काली के नाम से प्रसिद्ध कालीतल्ला […]
फोटो : 18 जाम 26 मंदिर में उमडी भीड प्रतिनिधि, मिहिजाम कालीतल्ला स्थित ग्राम रक्षा काली देवी मंदिर मंे शनिवार को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. अवसर पर काफी संख्या मंेे बढ़ई समाज के लोगों के अलावा स्थानीय लोग पूजा कार्यक्रम मंे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. देवी काली के नाम से प्रसिद्ध कालीतल्ला इलाके में स्थित मंदिर में वर्ष 1916 से बढ़ई समाज के लोग पूजा करते और देवी को बकरे की बली प्रदान करते आ रहे हैं. मान्यता है कि क्षेत्र में बहुत पहले संक्रामक बीमारियों का उत्पात बढ़ने के बाद लोगों ने देवी की उपासना की थी जिससे लोगों की रक्षा हुई. तभी से यहां हर वर्ष देवी की पूजा में होती आ रही है. मौके पर सुभाष शर्मा, बैजनाथ शर्मा, आलोक मिस्त्री, काजू शर्मा, चतुर मिस्त्री, रंजीत शर्मा सहित काफी संख्या में समाज की महिलाएं बच्चे आदि उपस्थित थे.