जामताड़ा : री एडमिशन को लेकर सीपीआइ एम ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अशोक भंडारी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि अपने 10 सूत्री मांगों के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
लेकिन प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य री-एडमिशन है. निजी स्कूल अगर होश में नहीं आती है तो विवश होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि री-एडमिशन के साथ-साथ स्कूल द्वारा कई अन्य फीस लिया जाता है उसे भी बंद किया जाना चाहिए. ताकि आम लोग अपने बच्चों को ठीक से पढ़ा सके और उनका बजट समान बना रहे. मौके पर बिजली बाउरी, लोकनाथ राना, सचिन राणा उपस्थित थे.