विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा : तरुण
फोटो : 19 जाम 15नगर प्रतिनिधि , जामताड़ा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. आम लोगों का सहयोग और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतिजा है. यह बातें भाजपा किसान मोरचा के महासचिव तरुण गुप्ता ने कही. मौका था विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने की खुशी पर कार्यकर्ता द्वारा आतिशबाजी […]
फोटो : 19 जाम 15नगर प्रतिनिधि , जामताड़ा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. आम लोगों का सहयोग और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतिजा है. यह बातें भाजपा किसान मोरचा के महासचिव तरुण गुप्ता ने कही. मौका था विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने की खुशी पर कार्यकर्ता द्वारा आतिशबाजी करने का. श्री गुप्ता ने बताया कि भाजपा को इस स्थान पर पहुंचाने के लिये हमारे जमीनी स्तर के नेता से लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हाथ है. आज देश की जनता के विश्वास की जीत हुई. भाजपा के शासन काल में बेरोजगारी को दूर किया जायेगा. वहीं महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष बबीता झा ने कहा कि देश को कैसे चलाना चाहिये यह भाजपा जानती है. भाजपा सरकार में जनहित से जुड़े कार्य किये जायेंगा. आने वाले समय में हम महिलायें अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी. इस अवसर पर राजा नितो गोपाल सिंह, सुरेश राय, रमेश पंडित, सूर्य देव महतो, निमाई सेन, सुकुमार सर्खोल, पप्पू मंडल आदि थे.