ओके……सड़क दुर्घटना में सुखदेव की मौत को लेकर रविवार देर रात्रि तक रहा सड़क जाम

फोटो : 20 जाम 11 बीडीओ ने वार्त्ता करते – शनिवार को हुआ था हादसा- गाड़ी मालिक ने दिये 50 हजार नकद, शेष रुपये छह महीने में देने की मांगी मोहलत नाला . नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर धेनुकडीह मोड़ के समीप शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में घोड़माला निवासी सुखदेव साह की मौत हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:03 PM

फोटो : 20 जाम 11 बीडीओ ने वार्त्ता करते – शनिवार को हुआ था हादसा- गाड़ी मालिक ने दिये 50 हजार नकद, शेष रुपये छह महीने में देने की मांगी मोहलत नाला . नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर धेनुकडीह मोड़ के समीप शनिवार को हुए सड़क दुर्घटना में घोड़माला निवासी सुखदेव साह की मौत हो गयी थी. जिसके फलस्वरूप सुंदरबाड़ी सहित अन्य गांवों के लोगों ने घोलजोड़ मोड़ के समीप मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को मुख्य मार्ग जाम कर दिया. रात्रि लगभग 11 बजे तक जाम करने वाले घटना स्थल पर ही जमे रहे. जाम हटाने के लिए नाला व कुंडहित थाना की पुलिस पहुंची. लेकिन गाड़ी मालिक द्वारा उचित मुआवजा नहीं देने के कारण सड़क जाम नहीं हटा. नाला बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, कुंडहित बीडीओ अरविंद ओझा, नाला थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह तथा पुलिस निरीक्षक नागेंद्र राम ने काफी समझाने का प्रयास किया. अंत में बीडीओ तथा थाना प्रभारी के पहल पर दोनों पक्षों को सोमवार को थाना बुलवाया गया. जहां एक लाख रुपया मुआवजा देने की लिखित स्वीकृति गाड़ी मालिक ने दी. श्री सिंह ने तत्काल 50 हजार नकद मृतक की पत्नी को दिया. शेष 50 हजार रूम्पा को छह माह के अंदर देने पर सहमति बनी.मांग रही सरकारी सहायता: सुखदेव की मौत के बाद पत्नी रूम्पा साह, पुत्र रबिन साह, आकाश साह बेसहारा हो गये हैं. सोमवार को रूम्पा दोनों बच्चे के साथ बीडीओ ज्ञान शंकर से मिली और सरकारी सहायता की मांग की. इस संबंध में बीडीओ ने संबंधित प्रखंड कार्यालय के माध्यम से सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर गोपाल राउत, प्रशांत प्रधान के अलावे उपप्रमुख बिमलकांत घोष, बीइइओ मर्शीला सोरेन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version