आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

आरोपित को पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाया : ग्रामीणग्रामीण कर रहे थे वरीय अधिकारी को बुलाने की मांगचार घंटे बाद माने ग्रामीणफोटो : 20 जाम 12नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा हत्या के एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने करीब चार घटें तक बंधक बना लिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:03 PM

आरोपित को पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाया : ग्रामीणग्रामीण कर रहे थे वरीय अधिकारी को बुलाने की मांगचार घंटे बाद माने ग्रामीणफोटो : 20 जाम 12नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा हत्या के एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने करीब चार घटें तक बंधक बना लिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने उसे मुक्त किया. जानकारी के अनुसार एसआइ भोला नाथ सिंह अपने दलबल के साथ जामताड़ा थाना कांड संख्या 47/15 मामले में गोखलाडीह निवासी खुर्शिद आलम को गिरफ्तार करने गांव पहुंची. तभी गांव वालों ने पुलिस को घेर लिया एवं झुठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगा कर उन्हें रोक लिया. ग्रामीणों ने बताया की घटना के वक्त खुर्शिद आलम ओडिशा में काम कर रहा था. फिर भी पुलिस हत्या के मामले में उसे आरोपित बनाया है. ग्रामीण मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. क्या है पूरा मामला 19 जनवरी को गोखलाडीह निवासी शिबू मुर्मू अपने घर से गुम हो गया था. 26 जनवरी को शिबू मुर्मू की लाश गांव के ही एक कुएं से बरामद हुई. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. क्रम में खुर्शिद आलम को आरोपित बनाया. क्या कहते हैं एसआइएसआइ भोला नाथ सिंह ने बताया कि वे घटना के बारे में अन्य लोगों के बयान लेने गये थे.

Next Article

Exit mobile version