फोटो : 20 जाम 14,15,16,17,18,19जामताड़ा नगर.री एडमिशन को लेकर अब तक जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाया है. इससे अभिभावकों में प्राइवेट स्कूल प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर अभिभावकों की प्रतिक्रिया प्रस्तुत है.लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत दिनों से री एडमिशन के खिलाफ आवाज उठा रहे है. लेकिन अब तक कोई कर्रवाई नहीं होना दु:ख की बात है. सुबल चक्रवर्तीशीघ्र री एडमिशन को खत्म नहीं किया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. मिलन चटर्जीआखिर कब तक हम लोग स्कूल प्रबंधन के तानाशाह रवैया को सहते रहेंगे. शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई, तो हम लोग कड़ा कदम उठायेंेगे.सपन पालसरकार के आदेश के बावजूद भी प्रशासन का इस तरह का सुस्त रवैया ठीक नहीं है. प्रणय दत्तस्कूल प्रबंधन की मनमानी तो इतनी बढ़ गयी है कि वो किसी का सम्मान करना ही भूल गया है.अमित कुमार रायहम लोग के शांत रहने का का मतलब ये नहीं है कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी को सहते रहेंगे. फी बंद नहीं हुआ तो स्कूल प्रबंधन पर भारी पड़ेगा.संजय दलान
ओके :: री एडमिशन को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं
फोटो : 20 जाम 14,15,16,17,18,19जामताड़ा नगर.री एडमिशन को लेकर अब तक जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाया है. इससे अभिभावकों में प्राइवेट स्कूल प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर अभिभावकों की प्रतिक्रिया प्रस्तुत है.लोगों की प्रतिक्रियाएं बहुत दिनों से री एडमिशन के खिलाफ आवाज उठा रहे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है