ओके…. विद्यालय चलें चलायें अभियान के पहले चरण में 473 बच्चों का नामांकन
कुंडहित . विद्यालय चलें चलायें अभियान के पहले चरण में 473 बच्चों का नामांकन हुआ है. कुंडहित के 12 संकुल में 1776 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य है. वहीं खजुरी संकुल में 70 बच्चों का नामांकन हुआ है. कुंडहित संकुल में 164 के विरुद्ध 149, सुदराक्षीपुर संकुल में 184 के विरुद्ध 138, जोडबहिंगा संकुल में […]
कुंडहित . विद्यालय चलें चलायें अभियान के पहले चरण में 473 बच्चों का नामांकन हुआ है. कुंडहित के 12 संकुल में 1776 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य है. वहीं खजुरी संकुल में 70 बच्चों का नामांकन हुआ है. कुंडहित संकुल में 164 के विरुद्ध 149, सुदराक्षीपुर संकुल में 184 के विरुद्ध 138, जोडबहिंगा संकुल में 292 के विरुद्ध 85 व नाटुलतला संकुल में 31 बच्चों के नामांंकन की जानकारी मिली है. शेष संकुल से कार्यालय को रिपोर्ट ही नहीं दी गयी है. क्या कहते हैं बीइओ : बीइओ स्वपन कुमार मंडल ने कहा कि प्रथम चरण का रिपोर्ट जिला भेजा जा रहा है. 28 अपै्रल तक नामांकन अभियान है. लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा.