अभाविप के धरना प्रदर्शन के समय पुलिस ने किया लाठी चार्ज
विद्यासागर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हजारीबाग ईकाई द्वारा स्थानीय जिला केंद्र में निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर मनमाने ढंग से रुपये वसूलने के खिलाफ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया. जिसमें अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो […]
विद्यासागर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हजारीबाग ईकाई द्वारा स्थानीय जिला केंद्र में निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर मनमाने ढंग से रुपये वसूलने के खिलाफ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया. जिसमें अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गये. उनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जो स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती हैं. अभाविप इस घटना की निंदा करती है. साथ ही चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करती है. प्रथम चरण में आगामी कल 22 अपै्रल को पूरे प्रदेश में विद्यालय प्रबंधन का पुतला दहन किया जायेगा. वहीं 23 अपै्रल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. 25 अपै्रल को पूरे प्रदेश में दो घंटे का सांकेतिक चक्का जाम किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक मितेश कुमार साह ने दिया.