फोटो: 21 जाम 11 पे्रेमी जोडे प्रतिनिधि, मिहिजाम मिहिजाम थाना परिसर मंे मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े का प्रेम विवाह कराया गया. जहां पुलिस वाले ही बराती और सराती दोनों थे. प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को थाने बुलाया गया और परिजनों के सामने ही प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया. प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरी और फिर सभी से आशीर्वाद लेकर थाने से ही विदा हो गए. क्या है पूरा मामला4 माह पूर्व थाना क्षेत्र के हांड़ीपाड़ा निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मी हांड़ी आसनसोल अपनी मौसी के यहां एक विवाह कार्यक्रम में गई हुई थी. वहीं आसनसोल के केडी सिंह कोलियरी निवासी 20 वर्षीय सूरज भुईंयां पिता लक्ष्मण भुईंया से जान पहचान हुई. मुलाकात बढ़ी और मोबाइल पर बातें होने लगी. धीरे -धीरे प्यार का सिलसिला परवान चढ़ा और एक दूसरे से मिले बिना रहा न जाने लगा. प्यार की तड़प ऐसी कि 20 अप्रैल सोमवार की शाम प्रेमी सूरज अपनी प्रेमिका के यहां पहुंच गया. प्रेमिका लक्ष्मी हांड़ी के घरवालों ने इसका विरोध किया और प्रेमी की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसे देख प्रेमिका भी थाने पहुंच गयी और पुलिस से कहा हमलोग एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. हम साथ रहेंगे. यह देख पुलिस ने भी प्रेमी जोड़ों को पहले तो रात भर समझाने बुझाने का प्रयास किया. कोई हल न निकलता देख पुलिस ने प्रेमी जोड़ों का विवाह कराना ही उचित समझा. मंगलवार सुबह लड़का और लड़की दोनों के परिजनों को थाने बुला कर विवाह की रस्म पूरी की गयी. पुलिस का कहना था कि प्रेमी प्रेमिका दोनों बालिग है इसलिए उनकी मरजी से ही ये फैसला लिया गया.
लेटेस्ट वीडियो
थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी
फोटो: 21 जाम 11 पे्रेमी जोडे प्रतिनिधि, मिहिजाम मिहिजाम थाना परिसर मंे मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े का प्रेम विवाह कराया गया. जहां पुलिस वाले ही बराती और सराती दोनों थे. प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को थाने बुलाया गया और परिजनों के सामने ही प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया. प्रेमी ने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
