बिना अनुमति डीप बोरिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रतिनिधि, मिहिजाम नगर पंचायत क्षेत्र मंे मनमाना अवैध निर्माण किया जा रहा है. घटना रेलपार स्थित पी बनर्जी रोड की है. जहां एक दुकान के सामने मुख्य सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर ही रातों रात डीप बोरिंग करा दी गयी. लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद शुभाशीष चंद्र से की. पार्षद ने मामले से […]
प्रतिनिधि, मिहिजाम नगर पंचायत क्षेत्र मंे मनमाना अवैध निर्माण किया जा रहा है. घटना रेलपार स्थित पी बनर्जी रोड की है. जहां एक दुकान के सामने मुख्य सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर ही रातों रात डीप बोरिंग करा दी गयी. लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद शुभाशीष चंद्र से की. पार्षद ने मामले से कार्यपालक पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी को अवगत कराया. कार्यपालक ने मंगलवार को मौके पर पुहंच कर डीप बोरिंग कराने वाले वार्ड 6 के लोगों से इसकी जानकारी ली और इसे अवैध बताया. दर्ज होगा एफआइआर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. मनमरजी नहीं चलने दिया जायेगा. बिना अनुमति के डीप बोरिंग कैसे किया जा रहा है. बोरिंग की गहराई का भी कोई मापदंड नहीं देखा जा रहा है. जहां बोरिग किया गया वह सड़क के किनारे आवासीय इलाका है. ऐसे में तो सभी कूपों और चापानलों का जलस्तर घट जायेगा. साथ ही डीप बोरिंग मशीन के संचालन करने वालों के विरुद्ध भी एफआइआर दर्ज की जायेगी. कहा वार्ड पार्षद ने वार्ड पार्षद शुभाशीष चं्रद का कहना है कि डीप बोरिंग मशीन चलाने वालों के पास वैध लाइसेंस नहीं है. बस पैसे कमाने के लिए मशीन उतार ली और जहां-तहां रात के अंधेरे में खोद डाली जमीन. इस पर रोक लगनी चाहिए.