लोगों ने लगायी बिजली से निजात पाने की गुहार
मिहिजाम . शहर में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है. बिजली रानी आती है और पलक झपकाते गायब भी हो जाती है. बिजली की आंख मिचौनी का खेल तो दिन भर चलता ही रहता है लेकिन रात्रि पहर बिजली ने लोगों की नींद गायब कर रखी है. अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षेत्र के लोगों को […]
मिहिजाम . शहर में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है. बिजली रानी आती है और पलक झपकाते गायब भी हो जाती है. बिजली की आंख मिचौनी का खेल तो दिन भर चलता ही रहता है लेकिन रात्रि पहर बिजली ने लोगों की नींद गायब कर रखी है. अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षेत्र के लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशानी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि जामताड़ा में ट्रांसफॉर्मर का तेल फिल्टर करने को लेकर बिजली आपूर्ति दिन भर बाधित रह रही है. जो मंगलवार देर शाम से ठीक कर ली जायेगी.