फोटो: 21 जाम 07 नुक्कड नाटक करते नाला . शैक्षणिक अंचल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवजोड़ में विद्यालय चलें चलायें अभियान 2015 के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र देवजोड़ और मालडीहा बस्ती में नुक्कड़ नाटक बच्चों द्वारा किया गया. सहायक शिक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि कई ऐसे बच्चे जो किसी न किसी कारण से विद्यालय से जुड़ नहीं पाते हैं. नाटक में मोनिता दे, सुषमा कुमारी, प्रिया मंडल, सरस्वती घोष, रिंकू मंडल, अंजली सोरेन, प्रियंका लोहार, देव माजी, अनुराधा ने भूमिका निभायी. नाटक के उपरांत नामांकित बच्चों के साथ विशेष भोजन का आनंद उठाया. …………………………………….विशेष भोजन का आयोजनफोटो: 21 जाम 05 नाला . विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विभाग के निर्देशानुसार विशेष भोजन का आयोजन किया. कार्यक्रम का निरीक्षण बीइइओ मर्शीला सोरेन तथा कैलाश मरांडी ने की. उन्होंने विद्यालय के एसएमसी सदस्य माता समिति सदस्य, ग्राम शिक्षा समिति सदस्य एवं अभिभावकों से मिल कर लक्ष्य को पूरा करने की अपील की. इस दौरान विद्यालयों में 80 प्रतिशत उपस्थिति पायी गयी. ज्ञात हो कि विशेष भोजन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया. बीइइओ मर्शीला सोरेन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय को 500 रुपया तथा मध्य विद्यालय को 1000 रुपया अतिरिक्त व्यय हेतु दिया गया. मंगलवार को नाला बीआरसी में विद्यालय चलें चलायें अभियान के गतिविधियों की समीक्षा सभी सीआरपी के साथ की गयी. मौके पर बीआरपी सुनील कुमार मंडल, सीआरपी परिमल मंडल, नित्यानंद गोरांय, समीर महतो, तारक साधु, लक्ष्मण माजी, कृष्ण चंद्र महतो, मिनसार आलम सहित अन्य सीआरपी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके….. नुक्कड़ नाटक कर बच्चों ने बताये शिक्षा के महत्व
फोटो: 21 जाम 07 नुक्कड नाटक करते नाला . शैक्षणिक अंचल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवजोड़ में विद्यालय चलें चलायें अभियान 2015 के अंतर्गत विद्यालय के पोषक क्षेत्र देवजोड़ और मालडीहा बस्ती में नुक्कड़ नाटक बच्चों द्वारा किया गया. सहायक शिक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि कई ऐसे बच्चे जो किसी न किसी कारण से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement