विशेष टीकाकरण सप्ताह के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

23 अपै्रल से 29 अपै्रल तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनेगा0-2 वर्ष के बच्चों को चिह्नित करके पूर्ण टीकाकरण कराने का लक्ष्यवहीं पेंटावैलेंट टीकाकरण की भी दी गयी जानकारीफोटो : 22 जाम 12 प्रतिनिधि, नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष टीकाकरण सप्ताह के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

23 अपै्रल से 29 अपै्रल तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनेगा0-2 वर्ष के बच्चों को चिह्नित करके पूर्ण टीकाकरण कराने का लक्ष्यवहीं पेंटावैलेंट टीकाकरण की भी दी गयी जानकारीफोटो : 22 जाम 12 प्रतिनिधि, नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष टीकाकरण सप्ताह के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार ने की. मौके पर डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर नीरज कुमार, रोहित कुमार, रूबी रिक्की सहित सभी एएनएम तथा सहिया साथी उपस्थित थीं. ज्ञात हो कि कार्यशाला के दौरान बदलाव फांउडेशन सहित प्रतिनिधि भी विशेष टीकाकरण तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. श्री कुमार ने कहा कि इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 23 अपै्रल से 29 अपै्रल तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जायेगा. कहा कि 0-2 वर्ष के बच्चों को चिह्नित करके पूर्ण टीकाकरण कराना है. बताया कि जिस क्षेत्र का टीकाकरण प्रतिशत कम है. जहां पहुंचने में दिक्कत हो, जहां के बच्चे उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं पहुंचता हो, जहां कम से कम तीन माह टीकाकरण नहीं हुआ हो आदि जगहों पर इस अभियान के तहत टीकाकरण कराना है. डॉ दीपक कुमार ने पेंटावैलेंट टीका के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पेंटावैलेंट टीका बच्चों को 5 घातक रोग गलाघोंटू, काली खासी, टिटनेस, हेपेटाईिटस बी और हिमोफिलस इंफलुएंजा टाईप बी से बचाव करता है. अवसर पर बदला के शशि भूषण प्रसाद, आशिष कुमार, संगीता कुमारी, बीटीएम जितेंद्र पप्पु, गयासुद्दीन अंजाम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version