ग्राहक सेवा केंद्र खोला

फोटो: 22 जाम 13 उदघाटन करते प्रबंधक प्रतिनिधि, नाला भारतीय स्टेट बैंक नाला के अंतर्गत मालडीहा मोड़ पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया. कें द्र का विधिवत उदघाटन भारतीय स्टेट बैंक नाला के शाखा प्रबंधक बीके दीक्षित ने किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण सुदूर क्षेत्र के लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 4:04 PM

फोटो: 22 जाम 13 उदघाटन करते प्रबंधक प्रतिनिधि, नाला भारतीय स्टेट बैंक नाला के अंतर्गत मालडीहा मोड़ पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया. कें द्र का विधिवत उदघाटन भारतीय स्टेट बैंक नाला के शाखा प्रबंधक बीके दीक्षित ने किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण सुदूर क्षेत्र के लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि आपके लेन-देन को पूरा करने में एसबीआइ सीएसपी मार्ग दर्शन करेगी. उन्होंने खाता खोलने, जमा करने आदि बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. ग्राहक सेवा केंद्र में 10 हजार के नीचे जमा व निकासी कर सकते हैं. ज्यादा जमा करने पर केवाइसी करके ज्यादा राशि जमा निकासी किया जा सकता है. आधार सीडिंग होने पर बीमा का लाभ मिलेगा. जनधन योजना के तहत खाता खोलकर एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. 30 हजार रुपये का बीमा का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर रंजीत तिवारी, नुनूधन किस्कू, परान कोल, मोहन माजी, शांति दास, मृत्युंजय बनर्जी, युधिष्ठिर महतो, हेमंत दास, बासुदेव राउत, श्रीमंत दास, अजीत भंडारी, लक्ष्मीकांत बनर्जी, पूर्णचंद्र गोरांय, मिलन राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version