दो पक्षों में मारपीट का मामला दर्ज
विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड स्थित सीताकाटा पंचायत के सीताकाटा गांव के दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. प्रथम पक्ष का चंदनी देवी पति नागेंद्र दास ने एक मत होकर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप थाना कांड संख्या 70/15 धारा 341, 323, 324, 504, 379, 354, 04 के तहत अभियुक्त […]
विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड स्थित सीताकाटा पंचायत के सीताकाटा गांव के दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. प्रथम पक्ष का चंदनी देवी पति नागेंद्र दास ने एक मत होकर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप थाना कांड संख्या 70/15 धारा 341, 323, 324, 504, 379, 354, 04 के तहत अभियुक्त आनंद दास, गौतम दास, उत्तम दास, राजु दास, विनय दास, सुंदरी देवी पर लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के राजेंद्र दास ने उसी गांव के केशव दास, कृष्ण कमल दास, संतोष दास, नागेंद्र दास पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इन सभी पर भादवि की धारा 341, 323, 324, 506, 307, 379, 34 मामला दर्ज है.