भूकंप : चैंगाहीह पंचायत भवन की दीवार में आयी दरार
फोटो : 25 जाम 03नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा भूकंप के झटके से जामताड़ा प्रखंड के चैंगाइडीह पंचायत भवन में दरार आ गयी. करीब 40-42 सेकेंड तक आये भूकंप ने पूरे शहर सहित भारत और नेपाल को भी दहला दिया. वहीं जिले के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय सहित काम कर रहे सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मी […]
फोटो : 25 जाम 03नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा भूकंप के झटके से जामताड़ा प्रखंड के चैंगाइडीह पंचायत भवन में दरार आ गयी. करीब 40-42 सेकेंड तक आये भूकंप ने पूरे शहर सहित भारत और नेपाल को भी दहला दिया. वहीं जिले के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय सहित काम कर रहे सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मी कार्यालय छोड़ कर बाहर भागे ओर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. उसके बाद अपने परिजनों की खैर-खबर के लिए दूरभाष पर सूचना ली. वहीं शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग अपनी जान बचाने को घर से बाहर भागे.