बीपीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण

प्रतिनिधि, फतेहपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ सरिता कश्यप और बीपीएम बिजेन्द्र लाल ने कई स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य उप केन्द्र पर पदस्थापित एक एएनएम उपस्थित पाया गया. बैल बोरोय आंगनबाड़ी केन्द्र में दो एएनएम दो सहिया एक सेविका टीकाकरण कार्य करते हुई मिली. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ कश्यप द्वारा सभी रजिस्टरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, फतेहपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ सरिता कश्यप और बीपीएम बिजेन्द्र लाल ने कई स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य उप केन्द्र पर पदस्थापित एक एएनएम उपस्थित पाया गया. बैल बोरोय आंगनबाड़ी केन्द्र में दो एएनएम दो सहिया एक सेविका टीकाकरण कार्य करते हुई मिली. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ कश्यप द्वारा सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया. इसके बाद एएनएम को प्रसव के संबंध में कई सलाह दिये. मौके पर लैब टेक्नीशियन लक्ष्मण प्रसाद सिंह, लिपिक हेमंत मंडल, एएनएम आरती हेम्ब्रम, संयुक्ता कुमारी, सबिता मरांडी, एली बागे उपस्थित थे.