ओक :::: बैग में रखे 40 हजार रुपये लेकर अपराधी फरार
सेवानिवृत्त महिला चिरेकाकर्मी से हुई छिनतईबजाज चेतक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाममिहिजाम. चित्तरंजन रेलनगरी मंे बैंक से रुपये निकाल कर पैदल ही अपने बेटे के साथ घर जा रही सेवानिवृत्त 62 वर्षीय महिला चिरेकाकर्मी से सिविल डिफेंस कार्यालय के समीप क्रास रोड 13 के पास अपराधियों ने 40 हजार रुपये से […]
सेवानिवृत्त महिला चिरेकाकर्मी से हुई छिनतईबजाज चेतक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाममिहिजाम. चित्तरंजन रेलनगरी मंे बैंक से रुपये निकाल कर पैदल ही अपने बेटे के साथ घर जा रही सेवानिवृत्त 62 वर्षीय महिला चिरेकाकर्मी से सिविल डिफेंस कार्यालय के समीप क्रास रोड 13 के पास अपराधियों ने 40 हजार रुपये से भरे बैग को छीन कर फरार हो गया. मामले में महिला ने चित्तरंजन पुलिस को शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 22 नंबर रास्ता के क्वार्टर नंबर 12/डी निवासी सेवानिवृत्त हॉस्पिटल कर्मी डोली मांझी उर्फ तन्द्रा मांझी, पति दिलीप कुमार मांझी दोपहर लगभग एक बजे एसबीआइ बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर बैग में रखी और अपने बेटे के साथ क्वार्टर जाने लगी. तभी अमलादही डिस्पेंसरी रोड स्थित सिविल डिफेन्स कार्यालय समीप क्रास रोड 13 के पास एक बजाज चेतक स्कूटर पर सवार दो अपराधी वृद्ध महिला के हाथ से बैग छीन कर ले उड़ा. बैग में 40 हजार रुपये थे.