ओके….. लोक अदालत में सात मामले निबटे

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत की अध्यक्षता सीजीएम सिद्धार्थ मंडल ने की. सात मामलों का निष्पादन एवं 6600 रुपये की वसूली की गयी. मौके पर प्राधिकार के सचिव प्रभाकर सिंह ने कहा कि लोक अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:04 PM

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत की अध्यक्षता सीजीएम सिद्धार्थ मंडल ने की. सात मामलों का निष्पादन एवं 6600 रुपये की वसूली की गयी. मौके पर प्राधिकार के सचिव प्रभाकर सिंह ने कहा कि लोक अदालत में किसी पक्ष की हार नहीं होती है. दोनों पक्षों की जीत होती है. वाद कारियों में संबंध मधुर बना रहता है. उन्होंने वादकारियों से लोक अदालत का लाभ लेते हुए. अपने वादों का निष्पादन करवाने की अपील की. मौके पर एसीजेएम एएस फातमी, एसडीजेएम चौधरी एहसान मोइज, न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, संजीता दा, मुकेश सिंह उपस्थित थे…………………………..फोटा : 25 जाम 04

Next Article

Exit mobile version